ग्राम मढिया के ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

कांग्रेस ज्ञापन १

रिपोर्ट :संवाददाता(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- जिला कांग्रेस कमेटी के जिलासचिव व अनुसूचित जाति के प्रभारी विनीत वर्मा के नेतृत्व में ग्राम मढ़िया मजरा कसरांवा, ब्लाक सुरसा ,जनपद हरदोई में व विद्युतीकरण हुये बिना लोगों के घरों में मीटर लगा दिए गए लेकिन बिजली आज तक नहीं पहुंची ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर विनीत वर्मा जी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय :- बाबू किंदर लाल कोठी,सुनीता वर्मा जी के आवास से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट तक कांग्रेसी जन पहुंचे और जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम मढ़िया में विगत 5 वर्षों से विद्युत पोल लगे हैं लेकिन आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है |जिसका त्वरित समाधान किया जाए साथ ही नीना विद्युतीकरण के ग्रामीणों के घरों में मीटर लगा दिए गए इस की भी उच्च स्तरीय जांच कराई जाये और दोषियों पर कार्रवाई की जाए | गाँव में शौचालयों के आवंटन में भी घोटाला किया जा रहा है | उसकी जाँच कराई जाये तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाए और गांव को ओडीएफ कराया जाए तथा गांव में सफाई कर्मी के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं किया जा रहा उसकी जांच कराई जाए नियमित सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए |

कांग्रेस ज्ञापन २

उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह लोध, मीडिया प्रभारी/महासचिव भुट्टो मिया, NSUI जिलाध्यक्ष अमलेंद्र त्रिपाठी, महिला अध्यक्ष सुनीता देवी , आफताब हैदर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, मोहम्मद जहीर अहमद,महासचिव गोविंद सिंह, पवन सिंह ,यथार्थ राजपूत,बाहिदा बेगम,वरमा देवी बृन्दावन बिहारी , शिव कुमार सिंह,शिवकुमार गुप्ता , मुकेश पासी,डॉ सहिद परवेज़ ,अन्तराम, अभिषेक, विनोद वर्मा,सुनील कुमार, अमर सिंह,राम प्रसाद, कलावती,सुशीला, सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे |