दर्जनों गोवंशों पर डाला तेजाब, सुरभि गौसेवकों ने रात में किया इलाज

समाज सेवी राजवर्धन सिंह राजू ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की मांग की
गिरफ्तारी न होने पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सदर्जनों गौवंशोंहरदोई : कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कांशीराम कालोनी में बीती रात करीब एक दर्जन से अधिक गोवंशों पर तेजाब डाल दिया गया है। बेजुबानों को तड़पता देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना सुरभि गौ सेवकों को दी। गौ सेवक अर्पित, सुजीत सिंह, विशु अग्निहोत्री,शुभम सिंह चंदेल,हिमांशु लाला,मन्थन वर्मा मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने गौवंशों का इलाज कराया, वहीं समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने प्रशासन से मुकदमा लिख दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने गौ सेवकों को बताया कि लगभग 15 गौवंशो पर एक कचौड़ी वाले ने जिसकी काशीराम कालोनी गेट पर दुकान है उसने तेजाब डाल दिया है। गौसेवकों ने इस बात की सूचना यूपी100 और जिलाधिकारी को दी, व डॉक्टर की टीम बुलाई जिससे गौवंशो का इलाज शुरू हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्तीलाल के घर पर भी छापा मारा लेकिन वो मिला नहीं । गौ सेवकों ने बताया कि रात अधिक होने की वजह से कुछ गौवंश वहां से चले गए तो उनका ईलाज दिन में कराया जाएगा और उन्हें सुरभि गौसेवा केन्द्र कैनाल रोड पर पहुँचाया जायेगा। गौसेवकों ने जिलाधिकारी व पुलिस टीम व डाक्टरों को धन्यवाद दिया जो कि खराब मौसम व रात में भी तत्परता दिखाई व अपनी सेवाएं दी।