Home Breaking News प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने 35 बर्षीय नवयुवक किसान को जिंदा जला दिया
प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने 35 बर्षीय नवयुवक किसान को जिंदा जला दिया
Jun 17, 2019
रिपोर्ट : धीरज कुमार , रीडर टाइम्स

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ में नही चलता कानून का राज। बेखौफ बदमाशों ने दलित किसान को जिंदा जलाया। गांव के किनारे खेत और सुअरों की रखवाली कर रहे किसान को जिंदा जलाया। खेत में छप्पर के नीचे सुबह तक जलता मिला पैतीस साल के विनय प्रकाश सरोज का शव। खेती -किसानी और सुअर पालन कर जीविकोपार्जन करता था मृतक।
इलाके में सनसनी। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली इलाके के बेला रामपुर गांव का मामला सुवर पालन में ब्रिजेश सरोज के साथ पार्टनर में बिजनेस करते थे लेकिन आज रात्रि को बृजेश सरोज सोने नही आया था मामला जो भी हो आज सुबह 5 बजे जलते हुए आग को लोगो ने देखा तो गांव वाले भी पहुंचे। कोतवाली पट्टी पुलिस को सूचना दी गयी। लेकिन 2 घण्टे बाद 7 बजे के बाद पुलिस पहुंची। वाह प्रतापगढ़ की सक्रिय पुलिस ?