प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना से निरोग हो रहा भारत : स्वास्थ्य मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह

* सीएचसी बावन का किया लोकार्पण , कहा ट्रामा में नही होगी डॉक्टरों की कमी *

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
हरदोई : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के प्रति आयुषमान भारत , जननी सुरक्षा आदि विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। ऐसे गरीब एवं असहाय लोग जो गम्भीर बीमारियों का इलाज नही करा सकते उनके लिए भारत सरकार की आयुषमान भारत योजना से 05 लाख की धनराशि दी जा रही है। जिससे वह अपना एवं परिवार का समुचित इलाज करा सकेंगे। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलि किया व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये स्वास्थ्य स्टालों का अवलोकन भी किया। आर-आर इंटर कालेज हरदोई में वह आज प्रधानों को संबोधित कर रहे थे।

 स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि अपनी ग्राम पंचायतों में आयुषमान भारत के तहत छूटे लाभार्थियों को चिहिन्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उनके भी गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि आशाओं का मानदेय प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ा दिया गया है और वह समीक्षा करते रहे कि उनको प्रतिमाह मानदेय प्राप्त हो रहा है या नही। इस अवसर पर मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन के मुख्य भवन तथा जिला अस्पताल में निर्मित पीडियाट्रिक्य आईसीयू भवन पत्थरों का लोकापर्ण बटन दबा कर किया तथा आश्वसान दिया कि शीघ्र ही ट्रामा सेण्टर के सुचारू रूप से संचालन के लिए डाक्टरों की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी।

सम्मेलन को सासंद अंशुल वर्मा, सदर विधायक नितिन अग्रवाल, जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापित भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभब मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विधायक रजनी तिवारी , नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा , मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के रावत सहित अन्य पदाधिकारी , ग्राम प्रधान , एएनएम , आशा आदि उपस्थित रही।