बच्चे ने गर्भ की झिल्ली सहित लिया जन्म , हाथ पैर चलते देखिये, अद्भुत नज़ारा, विडियो देखें

adbhut nazara

adbhut nazara

ये एक अचंभित करने वाली और अद्भुत घटना घटी, जब एक बच्चे ने माँ के गर्भ से झिल्ली ( एमनीओटिक सैक) संहित जन्म लिया. आप बच्चे को एमनीओटिक झिल्ली के अंदर हाथ पैर चलाते भी देख सकते हैं .

किसी भी माँ के लिए गर्भावस्था के दौरान ये सबसे सुखद पल होते है, जब बच्चा पेट के अंदर हाथ पैर चलाता है. एक माँ इस अवस्था के दौरान कितनी पीड़ा से गुजरती है, तब कहीं जाकर बच्चा जन्म लेता है.

 

 

 

इस झिल्ली में एक तरल पदार्थ भरा होता है, जो बच्चे को ज़रूरी शारीरिक तापमान बनाये रखने में मदद करता है, और वैसे तो ये झिल्ली बहुत पतली होती है, पर इसकी मज़बूती का भी कोई जवाब नहीं होता, यह बच्चे को गर्भावस्था के दौरान लगने वाले झटकों से बचाती है .

ऐसा करिश्मा 1 कहीं 80000 जन्म लेने वाले बच्चों में देखने को मिलता है , कि झिल्ली का कुछ हिस्सा बच्चे की खाल से चिपक कर बाहर आ जाता है, पर पूरी झिल्ली सहित पैदा होने के वाकये बहुत मुश्किल से देखने को मिलते हैं .

बहुत लोग इसको शुभ मानते है , हलाकि इसका अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है , लेकिन ऐसे बच्चों की पानी के प्रति प्राकृतिक आत्मीयता होती है .

 

 

2.5 किलो लाल मिर्च रोज़ खाने वाला इंसान

सोनम ने दिया बॉलीवुड को चस्का

सनी लिओने का ये कातिलाना अंदाज़

चीन में इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट का विरोध