बहराइच के1377 मतदान केंद्रों के 2812 बूथों पर 06 मई को होगा मतदान

lok_sabha_election

प्रतीकात्मक चित्र 

रिपोर्ट : मो० अकील ,रीडर टाइम्स
बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2019 को अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद के कुल मतदाताओं की संख्या 2465344 है जिसमें 1310867 पुरूष, 1154318 महिला व 159 अन्य हैं। जनपद का ई.पी. रेशियो 58.03 तथा जेेण्डर रेशियो 881 है। जनपद की जनसंख्या को देखा जाय तो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनपद की कुल जनसंख्या 3487731 थी जिसमें 1843844 पुरूष तथा 1643847 महिलाएं थीं। वहीं वर्ष 2019 की प्रोजेक्टेड जनसंख्या की बात की जाय तो जनपद की कुल जनसंख्या 4248704 है जिसमें 2246802 पुरूष व 2001902 महिलाएं हैं।

लोकसभा / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाताओं की बात की जाय तो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत वि.स.क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में कुल 354293 मतदाता हैं जिसमें 188723 पुरूष, 165562 महिला व 08 अन्य तथा ईपी रेशियो 58.95 व जेेण्डर रेशियो 877 है। 283-नानपारा में कुल 338653 मतदाता हैं जिसमें 179784 पुरूष, 158852 महिला व 17 अन्य तथा ईपी रेशियो 59.30 व जेेण्डर रेशियो 884 है। 284-मटेरा में कुल 326025 मतदाता हैं जिसमें 173577 पुरूष, 152421 महिला व 27 अन्य तथा ईपी रेशियो 57.19 व जेेण्डर रेशियो 878 है। 285-महसी में कुल 328967 मतदाता हैं जिसमें 175037 पुरूष, 153896 महिला व 34 अन्य तथा ईपी रेशियो 57.41 व जेेण्डर रेशियो 879 तथा 286-बहराइच मंे कुल 365452 मतदाता हैं जिसमें 194432 पुरूष, 170985 महिला व 35 अन्य तथा ईपी रेशियो 57.62 व जेेण्डर रेशियो 879 है। इस प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कुल 1713390 मतदाता है जिसमें 911553 पुरूष, 801716 महिला व 121 अन्य तथा ईपी रेशियो 58.09 व जेेण्डर रेशियो 880 है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 57-कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत कुल 751954 मतदाता है  जिसमें 399314 पुरूष, 352602 महिला व 38 अन्य तथा ईपी रेशियो 57.88 व जेेण्डर रेशियो 883 है। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर अन्तर्गत कुल 370821 मतदाता हैं जिसमें 197034 पुरूष, 173763 महिला व 24 अन्य तथा ईपी रेशियो 56.81 व जेेण्डर रेशियो 882 तथा 288-कैसरगंज अन्तर्गत कुल 381133 मतदाता हैं जिसमें 202280 पुरूष, 178839 महिला व 14 अन्य तथा ईपी रेशियो 58.95 व जेेण्डर रेशियो 884 है।

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु जनपद अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 1377, मतदेय स्थल 2812, ज़ोन 22 व सेक्टर की संख्या 198 है। स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती पृथक से की जायेगी। श्री वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 882, मतदेय स्थल 1942, ज़ोन 16 व सेक्टर 131 होंगे। वि.स.क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में मतदान केन्द्रों की संख्या 169, मतदेय स्थल 409, ज़ोन 03 व सेक्टर 27, 283-नानपारा में मतदान केन्द्रों की संख्या 160, मतदेय स्थल 383, ज़ोन 03 व सेक्टर 24, 284-मटेरा में मतदान केन्द्रों की संख्या 199, मतदेय स्थल 381, ज़ोन 03 व सेक्टर 25, 285-महसी में मतदान केन्द्रों की संख्या 179, मतदेय स्थल 369, ज़ोन 03 व सेक्टर 29 तथा 286-बहराइच में मतदान केन्द्रों की संख्या 175 , मतदेय स्थल 400, ज़ोन 04 व सेक्टर 26 होंगे।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 57-कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 495, मतदेय स्थल 870, ज़ोन 06 व सेक्टर 67 होंगे। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 244, मतदेय स्थल 425, ज़ोन 03 व सेक्टर 31 तथा 288-कैसरगंज अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 251, मतदेय स्थल 445, ज़ोन 03 व सेक्टर 36 होंगे।