अधिवक्ता अतुल सिंह द्वारा शहीद हुए जवानो को लेकर, सरकार से 370 व 35A को ख़त्म करने की मांग व परवर्तन चौक लखनऊ पर आमरण अनशन

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ :- पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पुरे भारत वर्ष में आक्रोश नज़र आ रहा है | पाकिस्तान के खिलाफ अलग अलग शहरों में आवाज उठाई जा रही है पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानो को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है वही वकीलों द्वारा आंतकी हमले को लेकर कड़ा विरोध किया जा रहा है | वही भरी संख्या में वकीलों ने पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए | वही अधिवक्ता अतुल सिंह (पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार) व अवधि सेना के प्रमुख 25 feb 12 :00 PM भारी संख्या में वकीलों के साथ परिवर्तन चौक पे एकत्रित होके सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के निचे आमरण अनशन पर बैठेंगे, वही इनके सहयोगी उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा व कोषाध्यक्ष दीपेश शुक्ला व ज्योतिन द्विवेदी , नरेंद्र सिंह तोमर मनोज सिंह, मरुत शर्मा व प्रसून शुक्ला साथ कर्मिक अनशन पर बैठेंगे | इन लोगो का समर्थन देते हुए किसान यूनियन के कई नेता व व्यापार मंडल के पदाघिकारी व विश्वविद्यालय के छात्र नेता भारी संख्या में अनशन पर उपस्थित रहेंगे |

WhatsApp Image 2019-02-24 at 4.46.36 PM

                                                पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारी मात्रा संख्या में वकीलों ने किया विरोध

अधिवक्ता अतुल सिंह द्वारा कुछ मांगे रखी गयी है जिसमे धारा 370 व 35 A को तत्काल प्रभाव को खत्म करने व पुलवामा में मारे गए जवानो को शहीद होने का दर्जा दिया जाए | मारे गए जवानो के परिवार की भरण पोषण की सम्पूर्ण व्यवस्था सरकार द्वारा उठायी जाए | मसूद अज़हर जैसे आतंकवादी व आतंकवाद संघटन को चलाने वालो को जड़ से ख़तम किया जाये | जिससे आये दिन हो रहे हमारे जवानो पे आत्मघाती हमले न हो सके सभी भाईओ से अनुरोध है हमारी इस मुहीम को व हमारे मनोबल को बढ़ाने में मेरा साथ दे |