अब प्रशांत किशोर देगें सपा को संजीवनी

sp-supreme
चुनाव चैंपियन ने की सपा सुप्रीमो से मुलाकात
यू पी में हो सकता है महागठबंधन का एलान
लखनऊ : हाल में आयी दिक्कतों से समाजवादी पार्टी बहुत तेजी से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है आपसी मनमुटावों को पीछे छोड़ चचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश डैमेज कन्ट्रोल में लगे हुए है आने वाली 3 नवम्बरको C M अखिलेश रथयात्रा निकालने वाले है , 4 नवम्बर को शिवपाल यादव ने युवा सम्मलेन बुलाया है और 5 नवम्बर को पार्टी का रजत जयंती समारोह का आयोजन है इसी बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर यूपी की चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है बताया जा रहा है की सपा मुखिया से प्रशांत की मुलाकात कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर हुई है l
अभी कुछ दिनों पहले प्रशांत किशोर ने शिवपाल यादव से भी मुलाकात की थी अब उसी दिशा में इस मुलाकात को भी देखा जा रहा है लेकिन दोनों पार्टियों ने इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा है देखा जा रहा है की मौजूदा हालातो में दोनों ही पार्टिया यूपी में गठबंधन की तलाश में है इसी के चलते सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया अजीत सिंह से मुलाकात की थी ,गौरतलब यह भीहै की सपा बिहार चुनावो में भी महागठबंधन की खोज में थी लेकिन बाद में सीटो के बटवारे में बात नहीं बनी और सपा ने खुद को अलग कर लिया था l
फिलहाल इस मुलाकात के बाद बीजेपी और बसपा सोच में पड़ गयी है क्युकि अगर इस बार ये फार्मूला कामयाब हो गया तो यूपी की सियासत में एक नया अध्याय लिखा जायेगा l