अभी तक कहानीकार केवल फिल्मों में हुआ करते थे पर पिछले कुछ दिनों से पुलिस वाले भी कहानीकार से कम नहीं

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

यह हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि सिधौली पुलिस ने अपने आप ही लूट की वारदात को मारपीट में बदल दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पूर्व विनय कुमार पुत्र महेश प्रसाद निवासी ग्राम खैरन्देशनगर थाना सिधौली के आरोपी बंबइया जो कि एक दबंग किस्म का व्यक्ति है ने मारपीट करके पैसे छीन लिए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग से गया। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली सिधौली से की तो कोतवाली पुलिस ने एक मनगढ़ंत कहानी रच दी और इस लूट की वारदात को मारपीट के रूप में बदल दिया। पीड़ित ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा कि उसे आरोपी बंबइया ने जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की तथा उससे ₹40000 छीन लिए परन्तु पुलिस ने ना तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही आरोपी को किसी संगीन धाराओं में जेल भेजा बल्कि पुलिस ने आरोपी से साठगांठ करके मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया और धारा 151 के तहत उप जिलाधिकारी के यहां चालान कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, हद तो तब हो गई जब आरोपी के परिचित तथा सगे संबंधी पीड़ित को मार डालने की धमकी देने लगे एवं गवाह को घर से उठा लेने की धमकी दे डाली। चारों तरफ से निराश होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाने की बात कही है |