अस्पताल प्रबन्धन की सजकता से मिल सकती है जाम से निजात

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई के किसी भी नगरवासी को अगर धर्मशाला रोड से निकलना होता है तो उसकी रूह कांप जाती है क्यो की इस रोड पर कुछ ही दूरी पर चलने के बाद एक लंबे जाम से नागरिकों को आये दिन फसना पड़ता है और इस जाम लगने का कारण कटियार नर्सिंग होम के बाहर  नियमविरुद्ध खड़ी गाड़िया व एम्बुलेंस है। जिस कारण आये दिन जाम लगता है चूंकि अस्पताल रसूखदार लोगो का है इस कारण कार्यवाही न होना लाजमी है।और सबसे बड़ी बात इस अस्पताल के बाहर जिन गार्डों कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है वह लोग भी नियमविरुद्ध गाड़िया खड़ी करने वालो को नही टोकते है। जिस कारण जिस तीमारदार का जहा मन होता है अपनी दो पहिया चार पहिया गाड़ी खड़ी कर देता है।जिस कारण आम जनमानस जो जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। हरदोई प्रशासन को चाहिए कि जो अस्पताल प्रबन्धन आम जनमानस की समस्या पर ध्यान न देता हो ऐसे अस्पताल पर ताला लगा देना चाहिए।