आमजनमानस से अपील – मॉस्क का करें प्रयोग, कोविड वैक्सीनेशन जरूर पूर्ण कराएं

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सण्डीला (हरदोई): कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं , तीसरी लहर संभावित है। इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य की आमजनमानस से अपील है कि अभी तक जिसने अपना कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है वो यथाशीघ्र करा लें और जिन्होंने पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज निर्धारित समय सीमा में नहीं ली है ऐसे लोग भी वैक्सीन की दूसरी डोज अनिवार्य रूप से शीघ्र लगवा लें। साथ ही आज से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों का भी कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो गया है। ऐसे बालक एवं बालिकाएं अपना कोविड वैक्सीनेशन आज से अनिवार्य रूप से करा लें ताकि कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव किया जा सके।

अभी तक हरदोई जिले में कुल 7 कोविड पॉजिटिव केस हैं। बीते कल तक सिर्फ 3 पॉजिटिव केस कोरोना के थे , आज 4 केस और बढ़ने से कुल संख्या 7 हो गई है। इसलिए कोविड संक्रमण से बचने हेतु आमजनमानस घर से बाहर निकलने पर मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। भीड़-भाड़ से बचें, सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें।