आयुष्मान से महिला को मिली नई जिंदगी

वीरेन्द्र कुमार , रीडर टाइम्स

aayushmaan

आपरेशन को लेकर जानकारी देते डाॅ राजेश बाजपेई

शुक्लागंज / उन्नाव। केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से लोगो को लाभ मिल रहा है। इसका लाभ उन्नाव के शुक्लागंज स्थित एक अस्पताल में महिला के कूल्हे का मुफ्त में प्रत्यारोपण कर डाक्टर ने उसे एक नई जिन्दगी दे दी। 19 मार्च को फर्रुखाबाद जिले की महिला मरीज अनीता देवी काफी वर्षों से कूल्हे में इंफेक्शन होने के चलते परेशान थी। अनीता ने बताया कि उन्होने फर्रुखाबाद से लेकर उन्नाव में कई डॉक्टरों को दिखाया और इस बीमारी से निजात पाने के लिए सात बार आपरेशन भी कराया।

aayushmaan 0000

बाला जी हास्पिटल में फोन से वार्ता करती अनीता

लेकिन उन्हे कोई राहत नही मिली। गरीबी और तंगी के चलते वह कानपुर के उर्सला अस्पताल पहुंची। जहां किसी ने उन्हे सलाह दी की कि शुक्लागंज स्थित बाला जी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेण्टर में वरिष्ठ हड्डी एंव जोड़ रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजेश बाजपेई से परामर्श ले। 19 मार्च को वह अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टर ने आपरेशन करने की सलाह दी। लेकिन गरीबी और पैसे न होने के चलते आयुष्मान योजना के तहत बने कार्ड की जानकारी दी तो डाक्टर ने उपचार करने का फैसला लिया। बीते 29 मार्च को डाक्टर ने कूल्हे का प्रत्यारोपण किया जो कि सफल रहा। आपरेशन के बाद महिला ने बताया कि डाॅ राजेश बाजपेई की वजह से मुझे एक बार नई जिन्दगी मिली है साथ ही बताया कि अस्पताल में सुविधायों भी बेहतर है। वहीं आयुष्मान योजना का लाभ मिलने से वह बेहद खुश है।