आशियाना पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर कर रही खानापूर्ति

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
आशियाना पुलिस की खुली पोल रात्रि गश्त के नाम पर कर रही है खानापूर्ति
आशियाना पुलिस के ऊपर आए दिन रात्रि गश्त को लेकर के प्रश्न उठता रहता है। आशियाना पुलिस सुर्खियों में हमेशा बनी रहती है। आशियाना पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही तरीके से नहीं कर पा रही है। आशियाना पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आशियाना पुलिस अभी टप्पेबाजो से परेशान थी और टप्पे बाजी रोकने में नाकाम साबित हुई थी अब चोरी की वारदात रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। ऐसी ही एक घटना रुचि खंड में हुई जहां पर चोरों ने रात भर आशियाना कोतवाली के अंतर्गत तांडव मचाया। कई ई- रिक्शा की बैटरी हुई चोरी और एक ई रिक्शा का ताला तोड़कर उसकी भी बैटरी निकालने की कोशिश की गई। अभी तक आशियाना पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर आशियाना पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आशियाना पुलिस को खनन कराने से फुर्सत नहीं है तो चोरों को क्या पकड़ेगी। अब ई रिक्शा चालकों में चोरों का खौफ काफी ज्यादा बैठ गया।