इंडिया में जल्दी ही लांच होगी VOLVO SUV XC40 , जाने कीमत और फीचर

CR-Cars-Hero-2019-Volvo-XC40-f-09-17

 

भारत में जल्दी ही लांच होने वाली है VOLVO XC40 , रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे जून महीने में लॉन्च कर सकती है। स्वीडिश एसयूवी की अनऑफिशल बुकिंग चल रही है। इंटरनेशनल मार्किट में मौजूदा XC40 को नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिल चुका है |सबसे खास बात ये है की, कंपनी का अब तक पहला 3-सिलेंडर इंजन है।वोल्वो XC40 की संभावित कीमत लगभग 28 से 31 लाख रुपए है |

कंपनी XC90 और XC60 मॉडल को लॉन्च कर चुकी है। ऐसा नजर आ रहा है कि वोल्वो XC40 का मुकाबला BMW X1, मर्सिडीज GLA और ऑडी Q3 से हो सकता है। इस कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों हाई क्लास के दिए गए है | XC40 आर-डिजाइन में टी5 पेट्रोल इंजन होगा जो देता है 250पीएस मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का टॉर्क। दूसरी ओर डीजल से चलने वाली XC40 में डी4 इंजन होगा जो कि 190पीएस का मैक्सिम पावर देगा और दोनो इंजन्स से 400 एनएम का पीक टॉर्क पॉवर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमशन 4×4 है | वॉल्वो ने XC40 का एफडब्लूडी वर्जन लॉन्च करने की तरफ भी इशारा किया है।

XC60 की तरह XC40 में भी हर तरह के ड्राइवर असिसंटेंस फीचर्स होंगे जैसे कि वॉल्वो कार का पाइलट असिस्ट सिस्टम, रन-ऑफ रोड प्रटेक्शन और मिटिगेशन, रोड साइन इन्फर्मेशन, ब्रेक सपॉर्ट के साथ क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रीयर कोलिजन वॉर्निंग। इसके साथ ही सिटी सेफ्टी फीचर भी होगा जोकि गाड़ियां, पैदल यात्री, साइकलिस्ट और बड़े जानवरों को डिटेक्ट करता है और टक्कर होने से बचाता है।