उतरौला पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन,प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना दूबे ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ:-

संवाददता
रीडर टाइम्स
विजय पाल वर्मा

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत हुसैनाबाद के मजरे रम्बलडीह में गुरुवार को पशु पालन विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारम्भ हुसैनाबाद प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार दूबे (मुन्ना भैया) व जिला पंचायत सदस्य तोताराम वर्मा ने गौ माता की पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया।कार्यक्रम में आए हुए पशुपालकों को पशु चिकित्सा अधिकारी गैंडास बुज़ुर्ग नवीन कुमार वर्मा ने विभिन्न जानकारी दी।और पशुओ के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी।कार्यक्रम में आए हुए पशुपालकों को पशुचिकित्सक सादुल्लानगर डा0 राम वचन ने भी संबोधित किया।उन्होंने मेले में आए हुए पशु पालकों को एच0.एस0.टीका करण,पीपीआर टीका समय पर लगवाने के लिए प्रेरित किया।एवं शिविर में आए हुए पशुपालकों द्वारा पूंछे गए सवालों का सुझाव दिया।शिविर में आए हुए लोगों को डा0 शोभाराम चौधरी पशु चिकित्साधिकारी उतरौला ने भी संबोधित किया।उन्होंने सभी पशुपालको को सरकार द्वारा दी जा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वही मेले में आए हुए पशुपालकों को विभाग के कर्मचारी राकेश गुप्ता व पशुधन प्रसार अधिकारी प्रीती सागर ने बीमारी से ग्रसित पशुओं को दवा वितरित कर उचित सुझाव दिए।इस मौके पर गोमती प्रसाद,दिनेश कुमार,भानू कुमार,अमित कुमार,अजय कुमार,राम चन्दर,गन्नू,बटोही, हरीराम,किशोरी लाल सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।

 

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत हुसैनाबाद के मजरे रम्बलडीह में गुरुवार को पशु पालन विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारम्भ हुसैनाबाद प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार दूबे (मुन्ना भैया) व जिला पंचायत सदस्य तोताराम वर्मा ने गौ माता की पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया।कार्यक्रम में आए हुए पशुपालकों को पशु चिकित्सा अधिकारी गैंडास बुज़ुर्ग नवीन कुमार वर्मा ने विभिन्न जानकारी दी।और पशुओ के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी।कार्यक्रम में आए हुए पशुपालकों को पशुचिकित्सक सादुल्लानगर डा0 राम वचन ने भी संबोधित किया।उन्होंने मेले में आए हुए पशु पालकों को एच0.एस0.टीका करण,पीपीआर टीका समय पर लगवाने के लिए प्रेरित किया।एवं शिविर में आए हुए पशुपालकों द्वारा पूंछे गए सवालों का सुझाव दिया।शिविर में आए हुए लोगों को डा0 शोभाराम चौधरी पशु चिकित्साधिकारी उतरौला ने भी संबोधित किया।उन्होंने सभी पशुपालको को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वही मेले में आए हुए पशुपालकों को विभाग के कर्मचारी राकेश गुप्ता व पशुधन प्रसार अधिकारी प्रीती सागर ने बीमारी से ग्रसित पशुओं को दवा वितरित कर उचित सुझाव दिए।इस मौके पर गोमती प्रसाद,दिनेश कुमार,भानू कुमार,अमित कुमार,अजय कुमार,राम चन्दर,गन्नू,बटोही, हरीराम,किशोरी लाल सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।