उन्नाव में झूमकर निकले मतदाता, 71 फीसदी वोटिंग

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कोरोना के इस भयावर माहौल में उन्नाव में पंचायत चुनाव में सोमवार को झूमकर वोट पड़े। ना कोविड का डर ना कोई बहाना। मतदाता घरों से निकले तो मैदान मार लिया। गांव की सरकार चुनने को मतदाताओं ने दरियादिली दिखाई और 71 फीसदी वोटिंग हो गई। पिछली बार से सात फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। केंद्रों पर सुबह से वोटरों की लाइन लगी तो देर शाम तक नहीं टूटी। जिले के1040 गांवों में 15265 पदों के लिए 25 हजार प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं।

कोरोना की वजह से ऐसा लग रहा था। कि मतदान प्रतिशत कम रहेगा। कोविड की वजह से लोग कम निकलेंगे। पहले चार घंटे तक कुछ ऐसा ही नजारा रहा। 11 बजे तक 21 फीसदी के करीब ही वोट पड़े थे। तब लोगों को लगा कि 50 फीसदी वोट भी नहीं पड़ेगा। दिन चढ़ने के साथ ही वोट का ग्राफ बढ़ने लगा। शुरुआती दौर में मतदाताओं ने पोलिग बूथों पर रुझान कम किया। प्रत्याशियो की धड़कने बढ़ने लगीं। वह घर – घर जाकर आग्रह करने लगे। प्रेरित कर लोगों को पोलिंग बूथ तक लेकर आए। इसके बाद बूथों पर भीड़ जुटने लगी। दोपहर 12 बजे तक बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।