उपजिलाधिकारी सवायजपुर ने बाढ़ संभावित स्थल का किया निरीक्षण

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / सवायजपुर उप जिलाधिकारी राकेश सिंह ने सवाजपुर क्षेत्र में गंगा से सटे गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं बहुत जल्द मानसून सत्र आने वाला है वर्षा की संभावना अधिक बताई जा रही है एवं गंगा के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है बाढ़ से बचाने के लिए अधिकारियों को अलर्ट पर लगाया गया है उन्होंने बताया इससे पहले कोई भीषण हादसा हो सभी प्रकार से सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतनी चाहिए उन्होंने बताया कि दूसरी नाव भी शीघ्राअति शीघ्र उनके द्वारा क्रय कर ली जाएगी। उप जिलाधिकारी ने बाढ़ संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर तहसील के संबंधित अधिकारी गण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।