एएचटीयू/ एसजेपीयू टीम द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति अभियान 

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के क्रम में क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के नेतृत्व में थाना एएचटीयू / एसजेपीयू टीम द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित 7 जनपदों में बाल विवाह , भिक्षावृत्ति , बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद बलरामपुर के समस्त थानों में तिथि वार संवाद एवम् रेस्क्यू कार्यक्रम के दौरान दिनांक 20.05.2022 को उपनिरीक्षक ममता सिंह यादव प्रभारी थाना – एएचटीयू जनपद बलरामपुर मय टीम एवं चाइल्ड लाइन के द्वारा कोतवाली नगर बलरामपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बाल श्रम कर रहे 07 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जो बाल श्रम में संलिप्त पाए गए जिनकी उम्र क्रमशः 02 बच्चों की आयु लगभग 06 वर्ष एवं 03 बच्चों की आयु लगभग 08 वर्ष है और 01 बच्चे की आयु लगभग 09 वर्ष है 01 बच्चे की आयु लगभग 10 वर्ष है उन बच्चों को रेस्क्यू कर अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया .

रेस्क्यू करने वाली टीम:
1. उपनिरीक्षक ममता सिंह यादव प्रभारी एएचटीयू/ एसजेपीयू जनपद बलरामपुर
2. ओम प्रकाश प्रबंधक पंचशील समाज कल्याण संस्थान
3. रमेश कुमार चाइल्ड लाइन सदस्य
4. शिवराम शुक्ला एनजीओ प्रबंधक बलरामपुर
5. धर्मेंद्र प्रताप तिवारी योगी युवा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष
6. महिला आरक्षी आरती वर्मा थाना एएचटीयू/ एसजेपीयू बलरामपुर
7. महिला आरक्षी संध्या थाना एएचटीयू / एसजेपीयू बलरामपुर
8.महिला आरक्षी अंकिता सिंह थाना एएचटीयू/ एसजेपीयू बलरामपुर
9. महिला आरक्षी अंजली यादव थानाएएचटीयू/ एसजेपीयू बलरामपुर।