एएसपी और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद / कोतवाली से चंद कदम दूर आवास विकास कालोनी में बदमाशों ने एक घर में महिला और बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट की। हथियारों की नोक पर महिला से अलमारी की चाबी लेकर लाखों की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद रात्रि में ही एएसपी अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और कोतवाल को तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। घटना के दूसरे दिन एसपी अनुराग वत्स ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लूट का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। शाम 7,30 बजे आवास विकास कॉलोनी ने आवास विकास कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक दवा व्यवसाई सुधांशु शुक्ल के घर लाखों के जेवर और नगदी लूट ले मकान मालिक की पत्नी शिखा शुक्ला ने बताया कि उसका पति मौलागंज में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता है तथा वह दुकान पर थे |

इसी दौरान शाम को ही 4 बदमाश उसके घर में घुस आए और उसके बच्चों को बंधक बना लिया और चाकू से मारने का प्रयास किया वह बच्चों को बचाने आई जिसमें उसकी दाहिने हाथ की उंगली कट गई। महिला ने बताया कि बच्चों की खातिर उसने अलमारी की चाबी  बदमाशों को दी।बदमाशों ने अलमारी में रखे जेबर 3 सोने की चैन एक नेकलेस, टाप्स सहित नगदी भी लूट ली। महिला ने बताया कि बदमाश एक घण्टा तक लूटपाट करते रहे। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग आए तब तक बदमाश भाग चुके थे। उसने अपने पति को फोन कर बुलाया और सारी बात बताई पति ने कोतवाली में सूचना दी मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कपिल देव सिंह यादव ने जांच पड़ताल की घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।घटना के अगले दिन एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उसके बाद एसपी ने कोतवाली जाकर पुलिस स्टाफ को कोरोना से बचाव तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश भी दिए।