एक बार फिर से “उत्तर प्रदेश” में कुछ जिलों में “कर्फ्यू लौटा” “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ” का ऐलान

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

उत्तर प्रदेश / कोरोना के चलते वैसे तो बहुत सी खबरे चल रही हैं! और लॉकडाउन भी अपना पैर पसार रहा हैं ! तो वही सूत्रों के द्वारा एक और खबर सामने आई ! की अब देश के कुछ और शहर में कर्फ्यू का एलान हुआ ! इन शहर में रात्रि 8 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की कर्फ्यू की घोषणा ! कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मेरठ ,हापुड़ ,नोएडा ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,मुजफ्फरनगर , इन जगहों पर कर्फ्यू का ऐलान आज रात्रि से रहेगा ! कोरोना वायरस कि बढ़ती संख्या को लेकर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान प्रशासन के आदेशों के द्वारा लागू कर्फ्यू में कमिश्नर ने कह कि इस बीमारी के दौरान सोशल डिटेन्सिंग का भी पालन कराया जाएगा ! और अगर किसी ने नियमो का उलंघन किया तो उसपर बड़े स्तर पर जुर्माना किया जाएगा ! मास्क ने लगाने वालो व् कार कि सीट बेल्ट न पहने पर भी उस पर भी सख्ती से जुर्माना होगा ! साथ ही यहाँ भी ऐलान हुआ कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं व् वस्तुओं के लिए आवागमन कि अनुमति दी गई हैं ! आपको बताते चले कि सबसे पहले कोरोना वायरस के चलते इस कर्फ्यू के संबंध में नोएडा को बंद किया गया था ! सूत्रों के मुताबिक पता चला कि बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के केस और भी ज्यादा सुनने को मिले हैं ! स्वास्थ्य विभाग ने इसके आंकड़े भी बताये हैं ! कि 143 संक्रमित लोगो के साथ 1811 लोग संक्रमित पाए गए हैं !जहा एक व्यक्ति कोप्रोना पॉजिटिव पाया गया तो उसके साथ 20 लोग और तैयार हो जाते हैं ! और वही दूसरी तरफ खबर आई कि 32 लोग कोरोना वायरस को मात देकर वापस अपने घर आए हैं ! और अब जिले में एक्टिव केस हैं वो 763 हैं! जिनका अभी नोएडा में इलाज चल रहा हैं !