कन्हौली गांव में भक्तो ने की शिव लिंग की स्थापना , ऐतिहासिक देवस्थलों से लाई गई मिट्टी व विभिन्न नदियों का जल

संवाददाता पंकज यादव

रीडर टाइम्स न्यूज़

मुफ्तीगंज जौनपुर : केराकत थाना के अंतर्गत 3अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन स्थानीय क्षेत्र के कन्हौली गांव में ग्राम के सभी लोगो के सहयोग से शिव मन्दिर की स्थापना ग्राम प्रधानमहेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया ।इस मन्दिर में गोमती नदी का जल ,चौकियां धाम से मिट्टी और जनपद के ऐतिहासिक देव स्थलों की मिट्टी लेकर शिव लिंग की स्थापना की गई है ।औरतों का जत्था सिर पर कलश लेकर दूर दराज से जल संचयन कर भगवान शिव लिंग की स्थापना किया गया ।

सभी ग्राम वासियों ने एक दिन जल में, एक दिनअन्न में व एक दिन दूध से शिव लिंग का अभिषेक करके लिंग की स्थापना किए । लिंग की स्थापना के इस शुभ अवसर पर पूरे ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया! इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम , यादव ,ओमप्रकाश यादव , अशोक यादव , भीम यादव (कोषाध्यक्ष ) प्रमोद ,बसंतू यादव , व गीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।