कबूतर उड़ा के हुआ देवा मेले का आगाज

देवेंद्र पांडेय
रीडर टाइम्स (ब्यूरो )
बाराबंकी : जिले के बहुचर्चित “देवा मेला ” का उद्घाटन जिलाधिकारी की पत्नी के हाथो परंपरागत तरीके से सफ़ेद कबूतर को उड़ा के किया गया l इस मेले में बड़ी संख्या में लोग आते है ,हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस मेले में कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते है जिसमे कविसम्मेलन , मुशायरा बच्चो के डांस प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किए गया है l
लगातार दस दिनों तक चलने वाले इस मेले के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि यह मेला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है इसी लिए इस मेले का आधार ही है “जो रब है वही राम है ” l इस मेले से हमारे समाज में गंगा जमुनी तहजीब का एक सुन्दर उदहारण समाज में जायेगा और सभी के अंदर मिलजुल के रहने कि भावना का विकास होगा l इस मौके पर जिलाधिकारी अजय यादव ,अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ,नवाबगंज तहसीलदार अजय उपाध्याय आदि अधिकारीगड़ मौजूद रहे l

मेले के उद्घाटन समारोह में शिरकत करते पत्नी के साथ जिलाधिकारी अजय यादव

मेले के उद्घाटन समारोह में शिरकत करते पत्नी के साथ जिलाधिकारी अजय यादव