कमिश्नरेट पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के दुकानदारों पर की तिरछी नजर

संवाददाता मनोज शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी अपडेट…

राजधानी लखनऊ में खुलेआम ताबड़तोड़ धड़ल्ले से अवैध शराब के कारोबार के चलते बीते दिनों राजधानी लखनऊ में शराब के कारण वहीं कई लोगों की मौत हो गई। जिसके वजह से कई लोगों के घर उजड़ गए इसके बाद अवैध शराब दुकानदारों के खिलाफ शासन और प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत थाना काकोरी क्षेत्र में IPS एसीपी कासिम आबिदी के नेतृत्व में काकोरी थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की मौजूदगी में शराब की दुकानों पर निरीक्षण किया गया। जिससे बाजार में किसी तरह की अवैध शराब की बिक्री ना की जा सके वहीं दुकानदारों को चेताया गया, कि यदि इस तरह की कोई लापरवाही पाई जाती है। तो तुरंत लाइसेंस आपका जप्त कर दिया जाएगा वहीं आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |