कराची में मिली हजारो साल पुरानी मूर्तियां

पाकिस्तान के कराची शहर में खुदाई के दौरान बेशकीमती मूर्तियां मिली है .बताया जा रहा है कि यह मूर्तियां कराची के सोल्जर बाजार के प्रसिद्ध श्री पुंज मुखी हुनमान मंदिर की खुदाई के दौरान मिलीं .

यह मूर्तियां पीले रंग के पत्थर से बनी हुई है . इन पर सिंदूर के निशान भी देखे जा सकते है . मीडिया रिपोर्ट कि माने तो यह मूर्तियां बेशकीमती है . मिली मूर्तियों में महावीर हनुमान, गणेश महाराज और नंदी महावीर की मूर्तियां है . इन मूर्तियों की संख्या 15 बताई जा रही है . यह मंदिर सोल्जर बाजार की तंग ,घनी आबादी वाली गलियों में स्थित है .

मंदिर की मरम्मत के लिए पुराने हिस्से में फर्श की खुदाई करने वालो का कहना है यह मूर्तियां बहुत ही पुरानी है . खुदाई में मूर्तियों के साथ एक हवन कुंड और एक छोटी सुरंग भी मिली है . जिसमें अस्थि कलश मिला है. माना ये जा रहा है कि किसी साधु की होगी . इस कलश के पास व्यक्ति के कुछ निजी सामान मिले हैं .