कवि सम्मेलन के शमां और सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ श्री महावीर जी झंडा मेला

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
हरदोई : सण्डीला नगर में चलने वाला ऐतिहासिक श्री महावीर जी झंडा मेला के गुरुवार को चौथे दिन मेला कमेटी द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया। जिसमें अलग-अलग जनपदों से कवियों ने प्रतिभाग कर समां बांधे रखी और अपनी-अपनी प्रतिभाओं का व्याख्यान कर लोगो के दिलो पर छा गए। नगर के मध्य में स्थिति पुरानी गल्लामंडी परिसर में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि रामकिशोर तिवारी (बाराबंकी),अखिलेश द्विवेदी (प्रयागराज), यशदीप कौशिक (फरीदाबाद), विनय शुक्ला ( बाराबंकी), विजय विचित्र (भोपाल म0प्र0), अमित शुक्ल (रीवाँ म0प्र0), पंकज श्रीवास्तव (अयोध्या), शुभम त्यागी (मेरठ), एकता भारती (पीलीभीत), नीरज पांडे (रायबरेली), प्रमोद पंकज (रामनगर), प्रियंका द्विवेदी (सण्डीला) ने वीर, श्रृंगार, ओज, हास्य रसों की अपनी अपनी रचनाओं को पढ़ कर लोगो के दिलो को छू लिया।इसी के साथ-साथ गुरुवार को ऐतिहासिक श्री महावीर जी झण्डा मेला का समापन मेला कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सण्डीला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री द्वारा मेला को सफल बनाने वाले समस्त मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं, नगर के गणमान्यों, प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों को सम्मानित करते हुए किया गया।