कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाकर्मियों ने कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या का लिया बदला

Pulwama encounter

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर सुरक्षाबलो ने 3 आतंकियों को मार गिराया है| सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ उसी जगह हुई जहां कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या की गई थी| ये आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या में भी शामिल थे| जम्मू कश्मीर के दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम जिले से एक ट्रेनी पुलिस कर्मी को आतंकियों द्वारा शुक्रवार रात अगवा किया गया था। घटना के बाद पुलिस और सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। शनिवार को पुलिसकर्मी का शव बरामद हुआ है।

जिसके बाद पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था| तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलना शुरू कर दी जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया| सेना ने भी आतंकियों गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, और तीन आतंकियों को मार गिराया| जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि आतंकियों के जिस ग्रुप ने हमारे जवान सलीम के साथ बर्बरता की थी, एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं| साथ ही एनकाउंटर साइट से तीन शवों के साथ तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं|

यदि आपको याद हो तो अभी कुछ दिन पहले ही कुलगाम में आतंकवादियों ने कांस्टेबल सलीम शाह को शुक्रवार देर रात अगवा कर लिया था| जब उनकी हत्या की गई थी, तब वो छुट्टी पर थे| इससे भी पहले आतंकवादियों ने शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा किया था, जिसके बाद उनका शव कुलगाम से मिला| डार की हत्या की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने ली थी|

आपको बताते चले कि जावेद को उस वक्त अगवा किया गया था, जब वो एक मेडिकल शॉप पर दवा लेने जा रहे थे| जावेद ने पुलिस महकमे को बताया था कि वो अपनी मां को दवाई देने जा रहे हैं| उन्होंने कहा था कि उनकी मां को दवाइयों की जरूरत है, वो हज के लिए जाने वाली हैं| चश्मदीदों के मुताबिक एक कार में तीन से चार हथियारबंद आतंकवादी आए| आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग की और बंदूक के दम पर जावेद को अपने साथ कार में बिठाकर ले गए|