कश्मीर में जैश का एक और आतंकी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र

जम्मू -कश्मीर : सुरक्षाबलों को एक और सफलता हाथ लगी है . जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में जैश के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है . इस आतंकी का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के अमरोहा से होने की आशंका जताई जा रही है . सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है . जानकारी के अनुसार गोपनीय ढंग से जांच चल रही है . ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि एनआईए की टीम कभी भी अमरोहा में दस्तक दे सकती है . मगर आधिकारिक स्तर पर स्थानीय पुलिस व अन्य एजेंसियां इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है .

भारतीय सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह जिस आतंकी को गिरफ्तार किया वह एक घर में छुपा हुआ था . इस बात की सटीक जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑप्रेशन शुरू किया . जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया . उसके कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं . जानकारी के अनुसार पकड़े गए आतंकी का अमरोहा से कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है . आतंकी कभी यहाँ आया था या फिर अमरोहा में किस के संपर्क में था . इसी वजह से खुफिया एजेंसियां गहराई से पड़ताल में जुटी है . स्थानीय पुलिस ऐसे किसी भी मामले की जानकारी से इंकार कर रही है तो वही ख़ुफ़िया एजेंसियों की तरफ से भी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गयी है .