कही आपके फोन पर भी तो नहीं सेव हो रहा अपने आप यूआईडीएआई का नम्बर, फर्जी, UIDAI बोला- हमने नहीं कहा

03_08_2018-udai-number-in-phonebook_18274501

आधार नंबर की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस के बीच आधार अथॉरिटी के सामने एक और मामला सामने आ गया है| दरअसल कई लोगों के मोबाइल में अपने आप यूआईडीएआई के नाम से नंबर सेव हो रहा है| दरअसल मामला यह है कि ट्वीटर पर कई लोगो ने शिकायत की है की उनके फोन पर कांटेक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई के नाम से एक टोल फ्री नंबर दिख रहा है| इनका दावा है कि इन्होंने कभी ये नंबर सेव किया ही नहीं था|

यूआइडीएआइ यानि आधार ने मीडिया में आ रही उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया है, यूआइडीएआइ ने स्पष्ट किया है कि उसने किसी भी मोबाइल फोन निर्माता या सेवा प्रदाता से ऐसा कुछ करने को नहीं कहा है। यही नहीं यूआइडीएआइ ने तो जो टोलफ्री नंबर (1800-300-1947) यूजर्स के फोनबुक में सेव हो रहा है उसे अवैध बताया है। इसके साथ ही यूआइडीएआइ का कहना है यह किसी की शरारत है और वह आम लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहता है। बताया गया कि यूआइडीएआइ का टोलफ्री नंबर 1947 है और यह 2 साल से ज्यादा समय से चालू है।

हमने भी जब यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 में इस बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने भी ऐसा कोई नंबर होने की जानकारी से इनकार कर दिया| अब आम जनता को हैरान करने वाली बात यह है कि हजारो लोगो के फोन पे आटोमेटिक ये यूआईडीएआई का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (फर्जी) उनके कॉन्टेक्ट लिस्ट में नजर आया। उनके लिए यह यकीन करना मुश्किल है कि बिना उनके सेव किए यूआइडीएआइ का हेल्पलाइन नंबर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट आया कैसे? इस सवाल ने एक बार फिर से आधार की मंशा पर सवाल उठा दिए थे। इसको लेकर ट्विटर पर कई यूजर्स ने कमेंट किए और UIDAI की मंशा पर भी सवाल खड़े कर दिए, जबकि बाद में पता चला कि यह नंबर फर्जी है।

ऐसे में सवाल उठता है कि जिन लोगों के मोबाइल में यह नंबर आया है| यह किस वजह से और कैसे आया? क्योंकि इस टोल फ्री नंबर को डायल करने पर कोई कॉल नहीं लग रहा है फ्रेंस सिक्योरिटी एक्सपर्ट एलियट एल्डरसन ने यूआईडीएआई से ट्विटर पर पूछा था, ”कई लोग जो अलग-अलग टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल करते हैं| इसमें कुछ लोगों के पास आधार है और कुछ के पास नहीं| उनके मोबाइल में यूआईडीएआई के नाम से एक नंबर सेव बता रहा है| कैसे?