“कानपुर के शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति सपाइयों ने दिया ज्ञापन”

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल जी के नेतृत्व में कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के विरोध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा गया व शहीद उद्धान में शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि ज्ञापन देकर राज्यपाल से मांग की गई है कि राज्यपाल प्रदेश की बीजेपी सरकार को निर्देशित करे कि कानपुर में शहीद 8 पुलिस कर्मियों के दुखी व पीड़ित परिवार को सरकार 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे व घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दे।

सपा जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी जंगलराज से आतंकराज की तरफ बढ़ चुकी है। सुरक्षा करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो इसी से आम जनता के हालत का अन्दाजा लगाया जा सकता है। जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 3 साल 3 महिने की बीजेपी सरकार में 36 पुलिस कर्मियों की हत्या की जा चुकी है 26 वकीलों व अनगिनत सपा के नेताओं कार्यकर्ताओं सहित, बसपा ,कांग्रेस , बीजेपी के नेताओं की हत्या की जा चुकी है अभी तक इनके परिवारों को न्याय नहीं मिल सका है। इस मौके पर उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू,अमित सिंह मीतू ,नीरज अवस्थी, प्रशांत मिश्रा,रियाशत खां, सतेन्द्र यादव सत्या,सूरज वर्मा,परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ,अभिनव राजपूत मौजूद रहे।