कानून से खिलवाड़ करने वाले जायेंगे जेल

हरदोई: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने साफ कहा कि उनका विश्वास अपराध के बाद अपराधियों को पकड़ने में कम, बल्कि अपराध करने के पहले ही अपराधियों को जेल पहुंचा देने में ज्यादा है। चोर-लुटेरों पर शिकंजा कसा जाएगा। 10 साल के अपराधियों की कुंडली बनाकर सक्रिय अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। परफार्मेंस के अनुसार दायित्वों को सौंपा जाएगा। शासन की मंशा के अनुसार काम करना और पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ता बनाने पर जोर रहेगा।

एसटीएफ से स्थानांतरित होकर आए एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा कि आम आदमी की सबसे बड़ी परेशानी जाम और यातायात होती है। वह उनकी पहली प्राथमिकता है। शहर को जाम मुक्त बनाने का पूरा प्रयास होगा। जिले में बढ़ रही चोरी-लूट की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि वह घटना के पूर्व कार्रवाई पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इसलिए ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जुआ-सट्टा के अड्डे बिल्कुल नहीं चलने दिए जाएंगे। अवैध शराब की शिकायत पर उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में तैनाती के दौरान नक्सली क्षेत्र में युवाओं को पुलिस या अन्य फोर्स में भर्ती की तैयारी कराने का उन्होंने काम किया था। उसी तरह हरदोई में भी अवैध शराब के खिलाफ करने का प्रयास रहेगा। जहां पर भी उन्हें पुलिस की जरूरत पड़ेगी पुलिस मदद करेगी, लेकिन शराब बिल्कुल नहीं बनने दी जाएगी। थानेदारों की तबादलों पर उन्होंने कहा कि उनका इस पर ज्यादा विश्वास नहीं है, लेकिन जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे बिल्कुल कुर्सी पर रहने नहीं दिया जाएगा। परफार्मेंस के आधार पर जिम्मेदारी दी जाएगी। जो जिसके पात्र होगा उसे वैसा ही काम दिया जाएगा। एसपी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे रिश्ते बनें, आम आदमी के लिए पुलिस सुलभ रहेंगे, यही उनका प्रयास रहेगा। जनता के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं।