कार खास के संरक्षण में रात भर चला मिट्टी का अवैध खनन

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
एसीपीपी कार्यालय से फोन की घंटी बजते ही मची भगदड़ 
सरोजनी नगर / लखनऊ सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात में थाने पर तैनात एक कार खास की सरपरस्ती में रात भर चला मिट्टी का अवैध खनन किसी ने इसकी सूचना रात में आनन फानन अधिकारियों को दी सूचना पर पहुंची पुलिस को कार खास ने अर्दब में लेते हुए कहा किसकी अनुमति से मौके पर गए हो की बात कह कर वापस बुला लिया।

सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज स्थित बद्री नगर मोहल्ले के पास ग्राम समाज की कई बीघा खाली पड़ी जमीन पर कुछ खनन  माफियाओं ने मंगलवार की रात सरोजिनी नगर थाने में तैनात एक कार खास से सांठगांठ कर कई डंपर जेसीबी मशीन लगा कर मिट्टी का अवैध खनन शुरू कर दिया खनन की सूचना जैसे एसीपी कृष्ण नगर कार्यालय तक पहुंची तभी खनन माफिया आनन फानन जेसीबी डंपर लेकर रफूचक्कर हो गए विभागीय सूत्रों की माने तो खनन के दौरान रात में जब दो पुलिसकर्मी सूचना पर काम बंद करवाने पहुंचे तो इस दौरान थाने पर तैनात एक कार खास द्वारा उल्टा विभागीय सिपाही को उल्टा सीधा बोलते हुए यह कहा काम को चलने दिया जाए उक्त मामला थाने की जानकारी में।