काली माता मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय सत चंडी ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर पचपेड़वा – राम कथा का प्रथम दिवस पर मध्य नगर ग्राम के प्रसिद्ध स्थान मां काली मंदिर के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय सतचण्डी ज्ञान महायज्ञ में चल रहे श्री राम कथा में पधारी हुइ किशोरी अमृता त्रिपाठी ने अपने अमृत मयी वाणी से कथा में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए बताया कि बिनु सत्संग विवेक न होई। बिना सत्संग के विनाशक राम कथा श्रवण करते तो कवर कोमल और बगुला हंस बन जाए जैसे पारस पत्थर के स्पर्श से लोहा भी सोना बन जाए किंतु ये तब हो जब श्रद्धा विश्वास हमसे हो साध्वी प्रथम दिन में बताया कि जिस में श्रद्धा विश्वास नहीं उनके लिए कथा अगम है जिसका जैसा भाव हो उसी भाव के अनुसार कथा हमें परिवर्तन ला देती है किशोरी की राम कथा का महत्व इतना है कि शिव सतीश कथा सुनने आए कैलाश पर्वत से गोदावरी तट पर दक्षिण भारत में किशोरी जी के साथ में आए हुए इस शतचंडी महायज्ञ के यज्ञ चार्य एवं प्रसिद्ध भजन गायक अवधेश मिश्रा ओम तबला पर उपेंद्र दास ने अपने सुर और वाद मंत्र के द्वारा जनता को भावविभोर कर दिया गांव के श्रद्धालु कथा के अंत तक देर रात तक भाव से कथा श्रवण करते हुए अपने धर्म के प्रति अपनी आस्था और विश्वास दिखाई। आयोजक डॉ प्रेम वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा , श्यामू चौधरी , रामू गुप्ता , राम सागर चौधरी , प्रेम सागर चौधरी , गुड्डू गुप्ता , आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।