कुछ रोचक जानकारियां

 ajab gajab final000000000000

 

1. कछुए के दाँत नहीं होते .
2. हम जो साँस लेते हैं उस ऑक्सीजन में करीब 0.0005% मात्रा में हीलियम मिली होती है .
3. उड़ने वाले गुब्बारों में हीलियम गैस ही भरी होती है, ये गैस हवा से भी ज्यादा हल्की होती है, इसलिए ऊपर की ओर उड़ती है .

4. ऊँट भी इंसानों की तरह थूक सकते हैं .
5. शुतुरमुर्ग 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ लगा सकते हैं .
6. सूअर दुनियां के चौथे सबसे समझदार जानवर हैं .

7.  डायनासोर घास नहीं खाते थे, उनके ज़माने में घास भी नहीं हुआ करती थी.

8. मगरमच्छ की जीभ उसके मुँह के ऊपरी हिस्से से चिपकी हुई होती है, ना ही मगरमच्छ की जीभ हिलती है और ना ही वो चबाने में मदद करती है लेकिन उससे बनने वाली लार स्टील और काँच तक को गला देती है.

9. फ़्रांस की राजधानी पेरिस में जितने व्यक्ति हैं उससे कहीं ज्यादा संख्या में कुत्ते हैं.

10. न्यूज़ीलैंड ऐसा देश है जहाँ 40 मिलियन लोग हैं और करीब 70 मिलियन भेड़ हैं.

11. मेंढक जब किसी कीड़े को सटकता है तो उसकी आँखें बंद हो जाती हैं.

12. शतरंज का अविष्कार भारत में ही हुआ.

 13. साँप सीढ़ी वाला गेम 13 वीं शताब्दी में संत ज्ञानदेव ने बनाया.

14. दुनियां में सबसे ज्यादा डाकखाने भारत में स्थित हैं.

15. सन् 1896 तक भारत दुनिया का अकेला हीरा उत्पादक देश था.

16. 24 कैरेट वाला सोना भी पूरी तरह शुद्ध नहीं होता उसमें कुछ मात्रा में कॉपर मिलाया जाता है, एकदम शुद्ध सोने को हाथ से भी आसानी से मोड़ा जा सकता है.

17. Electricity (बिजली) तार के अंदर होकर नहीं गुजरती बल्कि तार के चारों ओर होकर गुजरती है.

18. दुनिया की पहली साईकिल 1817 में Baron von Drais ने बनायी थी जिसमें पैडल नहीं थे.

19. शुतुरमुर्ग की आँखें उसके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती हैं.

20. चींटी सोती नहीं हैं.

21. डॉल्फिन मछली 5 से 8 मिनट तक अपनी साँस रोक सकती हैं.

22. फिंगर प्रिंट की तरह हर इंसान के जीभ के प्रिंट भी अलग अलग होते हैं.

23. कॉकरोच बिना सिर के भी 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है.

24. बिना पानी के, चूहा ऊँट से भी ज्यादा दिन जिन्दा रह सकता है.

25. दुनिया की करीब 10% जनसँख्या left-handed(बायें हाथ वाला) है.

26. डॉलफिन मछली एक आँख खुली रख के भी सो सकती है.

27. हाथी 3 मील दूर से ही पानी की गंध सूँघ सकता है.

28. दरियाई घोड़ा एक आम इंसान से तेज दौड़ सकता है.

29. तोता और खरगोश, दो अकेले ऐसे प्राणी हैं जो बिना अपना सर घुमाए ही पीछे की ओर देख सकते हैं.

30. ब्लू व्हेल धरती की सबसे बड़ी प्राणी है, इसका दिल एक कार जितना बड़ा है और जीभ हाथी के जैसी .

31. दुनिया की 90% बर्फ अंटार्कटिका में मौजूद है .

32. इसके बावजूद अंटार्कटिका एक रेगिस्तान जैसा है .

33. अंटार्कटिका सबसे ठंडा महाद्वीप है जहाँ माइनस -76% तापमान रहता है.

34. वृहस्पति सबसे बड़ा गृह है इसके अंदर करीब 1000 धरती समा सकती हैं.

35. शनि गृह पर बहुत तेज हवाएं चलती हैं इन हवाओं की गति 1,100 मील प्रति घंटा है.

36. रेडियो से आने वाली आवाज electromagnetic waves के जरिये आती है.

37. इंसान की जाँघ की हड्डी कंक्रीट से भी ज्यादा मजबूत होती है.

38. आप साँस रोककर खुद को नहीं मार सकते.

39. आपका दिल एक दिन में करीब 100,000 बार धड़कता है.

40. दाएँ हाथ(Right handed) वाले लोग बाएं हाथ(left-handed) वालों से करीब 9 साल ज्यादा जीते हैं.

41. हाथी अकेला ऐसा प्राणी है जो उछल नहीं सकता.

42. कोका कोला में अगर रंग ना मिलाया जाये तो यह हरे रंग की होती है.

43. आँखें खुली रखकर आप छींक नहीं सकते.

44. Albert Einstein की मृत्यु के बाद वैज्ञानिकों ने उनका दिमाग निकाल कर रख लिया था ताकि वो जाँच कर सकें की उनका दिमाग इतना तेज कैसे था.

45. अमेरिका के Robert Wadlow दुनिया के सबसे लम्बे आदमी हैं उनकी लम्बाई 8 ft 11.1 इंच है.

46. चाइना की Zeng Jinlian दुनिया की सबसे लम्बी औरत हैं इनकी लम्बाई 8 ft 1 ¾ इंच है.

47. जिराफ की जीभ 21 इंच तक लम्बी होती है, अपनी जीभ से जिराफ अपने कान तक साफ कर लेते हैं.

48. एक इंसान बिना खाने के 1 महीने तक जिन्दा रह सकता है लेकिन बिना पानी के 1 हफ्ते भी नहीं रह सकता।

49. अगर आपके शरीर से 1% पानी निकाल दिया जाये तो आपको बहुत तेज प्यास लगने लगेगी और अगर 10% पानी निकाल दिया तो आपकी मृत्यु तक हो सकती है.

50. श्रीलंका में 1896 में आसमान खून की बारिश हुई थी, एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है.

51. बोतल वृक्ष – नामीबिया में पाया जाने वाला ये वृक्ष धरती के सबसे खतरनाक वृक्षों में से एक है| इस वृक्ष से दूधिया रस निकलता है जो एक तीव्र जहर होता है जिसे प्राचीन काल में शिकारी अपने तीरों पर लगाया करते थे| इस वृक्ष का आकार बोतल जैसा होता है इसलिए इसे बोतल वृक्ष कहते हैं|