कुदरत का खौफनाक मंजर राजस्थान में 27 की मौत, 100 से अधिक घायल

10_35_329638678air-pollution-delhi-639x350-ll

नई दिल्ली: राजस्थान में बुधवार को आई आंधी और तूफ़ान ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया है 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चली हवाओं की वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 27 लोगों की मौत हो गई है वही तेज़ आँधी की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए, जिससे बिजली के खंभों को नुक़सान पहुंचा है| लिहाज़ा अलवर में बुधवार रात से ही बिजली नहीं है| वहीं तूफान की वजह से यूपी में भी काफी नुकसान पहुंचा है| सबसे ज़्यादा असर राज्य के बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर और बिजनौर में पहुंचा है| यहां भी कुछ लोगों की मौत की ख़बर है|
तेज आंधी के कारण अलवर में 20 लोग, भरतपुर में 32 लोग और धौलपुर में 50 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ का उपचार जारी है जबकि अन्य लोगों को घर भेज दिया गया है। धौलपुर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे जयपुर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि आंधी आपदा की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, हालांकि राहत दलों को सड़कों से मलबा हटाने, बिजली की सप्लाई को चालू करने सहित अन्य राहत कार्यो में लगाया गया है।
तेज आंधी के कारण अलवर में 20 लोग, भरतपुर में 32 लोग और धौलपुर में 50 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ का उपचार जारी है जबकि अन्य लोगों को घर भेज दिया गया है। धौलपुर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे जयपुर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि आंधी आपदा की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, हालांकि राहत दलों को सड़कों से मलबा हटाने, बिजली की सप्लाई को चालू करने सहित अन्य राहत कार्यो में लगाया गया है।

कोलकाता: भारी बारिश के साथ चली तेज हवाएं, 10 की हुई थी मौत

वहीं उत्तराखंड के चमोली में बुधवार शाम बादल फटने से भारी तबाही की ख़बर है| नारायणबगड़ में कई दुकानें मलबे से पट गईं| तीन गाड़ियों के मलबे में दबने की भी ख़बर है|पीने के पानी की पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा है| बारिश कम होने पर ख़ुद ही लोगों ने किसी प्रकार मलबा साफ किया|
टिप्पणियां हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बुधवार को जोरदार बारिश हुई. इतने काले बादल छाए कि दिन में अंधेरा हो गया| कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे सेब के बगीचों को नुकसान पहुंचा है| दिल्ली-एनसीआर में तेज़ आंधी के बाद हुई बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी है| तापमान में गिरावट से गर्मी की तपिश कुछ कम हुई है| बारिश की वजह से कुछ फ़्लाइट्स में भी देरी हुई. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री था लेकिन बारिश के बाद तापमान घटकर 27 डिग्री के क़रीब आ गया|

rajasthan-dust-storm-bikaner-pti_650x400_81525322058

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत
देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करे तो यह भी तेज आँधी और बारिस हुई| जिससे मौसम में गिरावट भारी गिरावट आयी है| और लोगो को गर्मी से राहत मिली| मौसम विभाग के रिपोर्ट में बताया गया के कल 59 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से आँधी आयी जिससे लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा| वही शहर में काफी देर जाम भी लगा रहा |
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
आंधी प्रभावित जिला प्रशासन को आकस्मिक निधि कोष से राशि जारी की गई है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा, 60 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा, 40 से 50 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को 60-60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।