कुरियर सर्विस योजना से यात्रियों को हुई आसानी , घर बैठे भेज सकेंगे 5 लाख रुपए तक का सामान

नई दिल्ली : रेलवे आने वाले दिनाें में कुरियर सर्विस शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस में कुरियर सेवा का ट्रायल शुरू किया गया है।

दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लग्जरी ट्रेन तेजस के यात्रियों के आग्रह पर आईआरसीटीसी वेंडराें के जरिये घर से सामान उठवाएगा। यात्री के गंतव्य स्टेशन पर उतरने के बाद उनके घर या होटल तक सामान पहुंचाया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि प्रयोग के दूसरे चरण में पोर्टल के जरिए कहीं से भी कुरियर बुक कर देश के किसी भी शहर में पहुंचाने पर काम शुरू किया जाएगा।इस सर्विस के लिए रेलवे बड़े कुरियर सर्विसेज के साथ कमीशन के आधार पर हाथ मिलाएगा।

कुरियर कंपनियां सामान काे घर से रेलवे गोदाम और गोदाम से घर-होटल तक पहुंचाने पर काम करेंगी। रेलवे की जिम्मेदारी सामान काे गोदाम से उठाकर ट्रेन के जरिए गंतव्य पर पहुंचाने की हाेगी।

इसकी ट्रैकिंग ऑनलाइन हाेगी। यात्रियाें काे सामान के साथ जाने की जरूरत नहीं होगी। अभी रेलवे 5 लाख रुपए तक के सामान के लिए यह सर्विस शुरू करने पर काम कर रहा है।