कूलपैड कूल 2:ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन पेश,कम कीमत में वाटरप्रूफ

coolpad-cool-2-specs-launch-696x405

दिल्ली: कूलपैड ने चीन में अपनी कूल सीरीज के अंतर्गत कूलपैड कूल 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कूलपैड कूल 2 वाटरप्रूफ डिवाइस है।कंपनी ने इसका सर्टिफिकेशन रिवील नहीं किया है। फिलहाल यह डिवाइस चीनी बाजार तक सीमित है। लेकिन इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में इस फोन का मुकाबला इंफीनिक्स हॉट S3 से किया जा सकता है।फोन 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है।

 

फोन को खूबसूरत डिजाइन के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिए गए हैं। एंट्री-लेवल डिवाइस होने के कारण फोन में औसत हार्डवयेर दिया गया है। इसमें 5.7 इंच डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें 64 बिट मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में आईफोन 10 की तरह कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया गया है। कूलपैड ने रियर पर 13MP और 0.3MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8MP सेल्फी शूटर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। डिवाइस में 3200 mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत अभी बाहर आना बाकी है।