कैसे पहुंचे विद्यालय जब रास्ता बन गया तालाब

रिपोर्ट : शुभेन्द्र सिंह ,रीडर टाइम्सIMG-20190715-WA0091 (1)बिलग्राम, हरदोई : बिलग्राम के गांव बेहटा बुजुर्ग की मुख्य गली में पानी और कीचड़ भरा हुआ है। जो विद्यालय के पास से हो कर डामर रोड में मिलती है। जिससे गांव के लोगों तथा विद्यालय आने वाले बच्चों को समस्या आ रही है । न ही विद्यालय के प्रधानाचार्य को बच्चों की कोई फिक्र है और न ही गांव के प्रधान को । ऐसे में बच्चे मजबूर होकर पानी से होकर निकल रहे हैं। जिसमें कई बच्चे गिरकर चोट खा चुके हैं । साथ ही पानी भरने से कई प्रकार की बीमारी फैलने की आंशका भी की जा रही है । ऐसे में कोई भी समस्या सुनने को तैयार नही है। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं । वहीं जिले के इस स्कूल में हालात बद से बदतर बने हुए है।