कोरोना दौर में लॉकडाउन के चलते शुरू हुआ “वर्क फॉर्म होम” इस्तेमाल करे शॉटकर्ट की – बोर्ड

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

इस वायरस के दौर में सभी ऑफिस वर्कर को वर्क फॉर्म होम दिया गया हैं। घर से काम के दौरान लेपटॉप व कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा हैं। और ऐसे में लोगो को डिवाइस का सही ज्ञान होना बहुत जरुरी हैं। और डिवाइस पर काम करने वाले वर्कर को ये भी मालूम होगा की डिवाइस के साथ “की – बोर्ड ” व माउस की भी बहुत जरुरत होती हैं। और ऐसे में हम इस “की – बोर्ड से जुड़े कुछ खास शॉर्टकर्ट की बोर्ड की जानकारी काम को बहुत जल्दी ख़त्म करने में मददगार होगी। और इन “शॉर्टकर्ट की बोर्ड” के इस्तेमाल से सभी वर्कर का समय भी बहुत बचेगा। ctrl -A से पुरे पैराग्राफ को सेलेक्ट कर सकते हैं। फिर ctrl -c से पैराग्राफ को कॉपी कर सकते हैं। इससे समय की भी बचत होगी। और ctrl – v से सेलेक्ट किये हुए पैरा को हम पेस्ट कर सकते हैं।