कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

• अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

दौसा : अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारी स्वतन्त्रता दिवस समारोह से संबंधित कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजेश पायलट स्टेडियम में कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के कक्ष में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की तरह भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा, लेकिन कोराना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह में विद्यालयों के छात्र छात्रा,अन्य युवा कलाकार भाग नही लेगें। पुलिस विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी एवं होम गार्ड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जायेगी। समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना करनी होगी। आगन्तुक मास्क लगाकर ही प्रवेश करें। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करें और प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था रखें। सीढ़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार मार्किंग कर बैठक व्यवस्था का प्रबंध करें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व इससे संबंधित जिंगल्स बजाए जाएंगे। कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों,सफाईकर्मियों तथा महिला एवं बाल विभाग विभाग के कार्मिकों को कोरोना वारियर्स के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इन्हें विशेष ब्लाक में बैठाया जाएगा जहां कोरोना जागरूकता संबंधी फ्लेक्स एवं बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी एम वर्मा, तहसीलदार सोनल मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता पी के जोशी, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 के अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता खेमराज मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता के सी मीना सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।