क्रीज या सड़क , अगर आपने लाइन पार की तो आप पछताएंगे : कोलकाता ट्रैफिक पुलिस

पंजाब – राजस्थान के बीच चल रहे मैच के दौरान रॉयल्स की टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन पर खेल रहे बटलर की क्रीज पर मौजूदगी से रॉयल्स टीम मजबूत नजर आ रही थी . अश्विन 13वां ओवर फेंकने आए . आश्विन अपने ओवर की 5 वी गेंद फेकने ही वाले थे कि जोस बटलर क्रीज से आगे निकल गए . अश्विन ने उन्हें रनआउट कर दिया. यह मैच रॉयल्स हार गई . कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने  ‘मांकड़िंग’ रन आउट वाली तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की . तस्वीर में लिखा- क्रीज या सड़क, अगर आपने लाइन पार की तो आप पछताएंगे . इस तश्वीर के जरिये कोलकाता पुलिस ने एक सकारात्मक सन्देश पब्लिक को दिया .  ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए इस रन आउट वाली फोटो का इस्तेमाल किया गया . इससे पहले 2017 में जयपुर पुलिस ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की ‘नो बॉल’ का इस्तेमाल भी इसी तरह लोगो में जागरूकता के लिए लगाई थी . हालांकि जयपुर [पुलिस को इसके लिए बाद में माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी .