‘गणतंत्र दिवस’ के मौके पर यूपी में कानून व्यवस्था ,


संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। और इसके अलावा प्रदेश के 5 पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक दिया जाएगा। और जिसमें ADG फायर ब्रिगेड में रहे विजय प्रकाश , देवरिया के SP/DIG श्रीपति मिश्रा , झांसी के असिस्टेंट रेडियो अफसर सुशील पांडे , अयोध्या के असिस्टेंट रेडियो अफसर मिश्रीलाल शुक्ला , कानपुर कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र मिश्रा को विशिष्ट सेवा पदक मिलेगा। और आगरा के IG नचिकेता झा , लखनऊ के DCP ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य, SP विजिलेंस डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी , फतेहपुर के ASP राजेश कुमार समेत 72 को अफसरों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा और 26 जनवरी को यूपी के 763 पुलिस कर्मियों को DGP के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 21 पुलिस वालों को प्लेटिनम शौर्य पदक दिया जाएगा। 67 को गोल्ड और 281 को सिल्वर शौर्य मेडल दिया जाएगा। और ADG राष्ट्रपति पदक से तीसरी बार प्रशांत कुमार सम्मानित होंगे।