गणतन्त्र दिवस भव्य एवं हर्षोल्लास से स्वस्थ्य, स्वच्छ एवं स्मार्ट हरदोई की थीम पर मनाया जायेगा

 

आशीष गुप्ता

राजपथ दिल्ली की तर्ज पर अच्छी से अच्छी भव्य झांकियों का प्रर्दशन करें,

ईओ मुख्य चैराहों पर राष्ट्रीय भावना से सम्बन्धित गीतों को प्रसारित करायेगें:- डी०एम०

26 जनवरी 2020 को गंणतन्त्र दिवस जनपद में भव्य रूप में मनाये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों कि इस वर्ष जनपद में गणतन्त्र दिवस पिछले वर्ष की तुलना अधिक भव्य एवं हर्षोल्लास से स्वस्थ्य, स्वच्छ एवं स्मार्ट हरदोई की थीम पर मनाया जायेगा। उन्होने अधिकारियों आदि से कहा कि 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के आयोजित होने स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित होने के उपरान्त तत्काल सफाई करा दें और खाने-पीने आदि वस्तु में प्लाटिक का किसी भी तरह प्रयोग नहीं किया जायेगा तथा झण्डा रोहण दौरान ध्वज के सम्मान एवं गरिमा को बनायें रखेगें तथा यह विशेष ध्यान रखे कि झण्डा फटा एवं प्लाटिक का न हो और उल्टा न फहरायें।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रूट मार्च के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये अपने विभाग की रूट मार्ग में राजपथ दिल्ली की तर्ज पर अच्छी से अच्छी भव्य झांकियों का प्रर्दशन करें और स्वचालित झांकियों के माध्यम से सरकार की लाभप्रद एवं प्रेरित करने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करें। उन्होने कहा कि झांकियों के नोडल अपर जिलाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक होगें और दोनों अधिकारी अन्य विभागों की निकलने वाली झांकियों के सम्बन्ध में भी जानकारी रखेगें और उचित सुझाव देगें और जो अधिकारी विगत वर्ष 26 जनवरी को अपने विभाग की झांकी का प्रर्दशन कर चुकें है उन्हें इस बार और अधिक अच्छी झांकी के प्रर्दशन करने का प्रयास करें तथा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच सबसे अच्छी झांकी का प्रर्दशन करने वाले कार्यालयाध्यक्ष को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिये कि जनपद के पांच-पांच निजी कालेज एवं स्कूलों की झांकियां भी अनिवार्य रूप से रूट मार्च में शामिल करायें।
श्री खरे ने कि समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों से कहा कि मुख्य चौराहों पर राष्ट्रीय भावना से सम्बन्धित गीतों को प्रसारित करायेगें तथा नगरों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था रखी जायेगी एवं सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया जाना सुनिश्चित करेगें। उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि गणतन्त्र दिवस पर 25 एवं 26 जनवरी 2020 को होने वाले समस्त कार्यक्रमों में निर्धारित स्थल एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहकर जिम्मेदारी के साथ समस्त कार्यक्रमों को भव्य स्तर पर कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में 25 जनवरी 2020 के होने कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को पूर्वानह 11 बजे राजकी इंटर कालेज हरदोई में मतदान में युवा एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता के सम्बन्ध में भाषण प्रतियोगिता एवं स्वच्छ एवं स्वच्छ हरदोई विषय पर निबन्ध प्रतियोगता का आयोजन किया जायेगा, तथा 11 बजे ही जिला कारागार में बंदियों को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। श्री सिंह ने कहा कि 25 व 26 जनवरी को स्वर्ण जयंती (डीएम)चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था ईओ हरदोई, नुमाईश चौराहे पर लल्लू दादा, सिनेमा चौराहे पर वसीम अहमद, गांधी मूर्ति पुलिस लाइन के सामने हरगोविन्द सेठी, अशोक सिंह, अखिलेश गुप्ता, अविनाश चन्द्र गुप्ता, गांधी भवन पर महात्मा गांधी जन कल्याण समिति, जिन्दपीर चैराहे पर जोगिन्दर सिंह गांधी, सोल्जर बोर्ड चैराहे पर अविनाश चन्द्र गुप्ता अध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं सरकारी कार्यालयों पर साज-सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी 2020 को प्रातः 6.30 बजे समस्त धार्मिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक प्रार्थना सभा कार्यक्रम होगें, प्रातः 08 बजे जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और प्रातः 08 बजे स्वर्ण जयंती चैराहें से स्टेडियम तक आयोजित मैराथन दौड़ को जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया जायेगा तथा प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया जायेगा तथा 8.50 बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा, समस्त नगरीय निकायों में ईओ एवं ब्लाक पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा स्वच्छता सेनानी को सम्मानित किया जायेगा, प्रातः 09 बजे कलेक्ट्रेट के स्वच्छता वाटिका व गांधी भवन में गांधी जी का माल्यार्पण जिलाधिकारी, आनन्द टाकीज के पास गांधी मूति पर मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब का अपर जिलाधिकारी, सीएसएन डिग्री कालेज में स्व० मोहन लाल वर्मा एवं चन्द्र शेखर आजाद की मूर्ति पर नगर मजिस्ट्रेट निरंजन देव की प्रतिमा पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन में परेड व अन्य कार्यक्रम आयोजित होगें और 10 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं खेलकूद प्रतियोगिता एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहरायें जाने के साथ सामूहिक राष्ट्रान गाया जायेगा। 10.30 बजे शहीद स्मारक सेमरिया के कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सवायजपुर एवं शहीद स्मारक रूइया गढ़ी के कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बिलग्राम प्रतिभाग करेगें और 11.30 बजे रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान एवं फल वितरण किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दोपहर 12.30 बजे इनर ब्हील क्लब द्वारा सम्पे्रक्षण गृह में बच्चों को ऊनी वस्त्र एवं फल वितरण, 01 बजे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में लायन्स व लायनेस क्लाब, हरदोई विशाल द्वारा महिला एवं भारत विकास परिषद द्वारा बाल कारागार में फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा और दोपहर 02 बजे भव्य रूट मार्च में समस्त विभागों की विशाल झांकी निकाली जायेगी तथा सिनेमा चैराहें पर जिलाधिकारी द्वारा रूट मार्च की सलामी लेगें। सायं 05 बजे गांधी भवन में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन तथा सांय 07 बजे गांधी भवन में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जायेगा और कवियों को लाने व ले जाने की व्यवस्था एआरटीओ द्वारा की जायेगी।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदोई श्री सुखसागर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके रावत, नगर मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा, पीडी राजेन्द्र श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी  सहित अन्य संस्थाअें के पदाधिकारी आदि मौजूद रहें।