गरीब प्रवासी मजदूरों को लाभ दिलाने का कार्य कर रही ; “टाटा ट्रस्ट पानी संस्थान”

संवाददाता :- विजय प्रकाश विश्वकर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खंड रेहरा बाजार के न्याय पंचायत बुधी पुर के ग्राम सभा देवारी खेरा मजरा जटवलिया में टाटा ट्रस्ट पानी संस्थान के द्वारा शहर से आए हुए गरीब बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को लाभ दिलाने का कार्य मैनेजर बिरेंद्र कुमार, सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार, एवं फील्ड वर्कर राकेश कुमार के द्वारा ग्राम सभा देवारी खेरा में आकर अपनी टीम के साथ लाभार्थियों को लाभ दिलाने का कार्य गांव गांव जाकर कर रहे हैं।

टाटा ट्रस्ट पानी संस्थान के मैनेजर ने बताया कि जो प्रवासी मजदूर हैं उनको एक हजार से 6000 तक बेनिफिट दिलाने का मुख्य उद्देश्य है पानी संस्थान का और इसकी कार्य अवधि फरवरी 2021 है। और उन्होंने बताया कि अयोध्या के 8 ब्लॉक में और बलरामपुर के तीन ब्लाक में हम काम कर रहे हैं। इस प्रोग्राम का इंटीग्रेशन अयोध्या जिले से हो रहा है और उन्होंने बताया कि 85 मजदूरों का सर्वे का कार्य किया जा चुका है। और इनको हम सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे और गरीब प्रवासी मजदूरों को 1000 से 6000 तक बेनिफिट देने का सफल प्रयास करेंगे।