गीली लकड़ी होने की वजह से नही जल रहा अलाव

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय, रीडर टाइम्स

wet wood

प्रतीकात्मक चित्र  
बाराबंकी : ठण्डक बढ़ने से नगर पंचायत बंकी में नगर पंचायत द्वारा जो लकड़ी दी जा रही है वो गीली है। इसलिए अलाव नही जल पा रहा है । इस वजह से स्थानीय जनता मे रोष व्याप्त है । कुछ लोगो का कहना है कि इन गीली लकड़ियो को देने से क्या फायदा जो जल ही नहीं रही हैं। नगर पंचायत से सूचना माँगने पर कि लकड़ी किस रेट मे खरीदी जाती हैं तो उसकी पुष्टी उन्होंने नही की। इससे साफ जाहिर है कि गरीबो का ध्यान ना रखकर जान-बूझकर सस्ते दामो मे गीली लकड़ी खरीद की जा रही है । रेट ना बताने से यह साफ जाहिर है कि लकड़ी खरीद मे धाँधली हो रही है।