ग्राम पंचायत अधिकारी पड रहे सब पर भारी ,बगैर छुट्टी लिये कर रहे मौज

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्स

ग्राम पंचायत अधिकारी शाहाबाद

हरदोई / शाहाबाद। विकास खण्ड शाहाबाद मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमानी के कारण दर्जनों कार्य अधर में लटके हुए हैं और फरियादी चक्कर लगाने को मजबूर हैं | आलाधिकारी गोलमोल जबाब दे रहे। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड शाहाबाद मे तैनाती पाये ग्राम पंचायत अधिकारी उद्वय सिंह पिछले 1 मई से बिना किसी अधिकारी की स्वीकृत लिये जनपद एवं विकास खण्ड से बगैर छुट्टी लिये चले गये। जब इस बाबत विकास खण्ड शाहाबाद मे एडीओ पंचायत से पता लगाया तो पता चला 7 मई को उपरोक्त ग्राम पंचायत अधिकारी की शादी थी। खबर लिखे जाने तक बीस दिन के ऊपर हो गये लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी का अभी तक रहे है सब अता पता नहीं है |

सूत्रों के अनुसार बिना अवकाश लिए ही अपने गृह जनपद इलाहाबाद प्रयागराज गये इस अधिकारी ने किसी को भी अपनी छुट्टी का पार्थना पत्र देना उचित नहीं समझा | इस ग्राम पंचायत अधिकारी ने फोन से बताया कि कि दो दिन की छुट्टी के लिए वो अपने सहयोगी ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रार्थना पत्र दे गये हैं। लेकिन साथी अधिकारी द्वारा भी कोई प्रार्थना पत्र किसी अधिकारी को नही दिया गया है। एडीओ पंचायत ने कहा यह कृत्य ठीक नही है इस पर कार्यवाही की जायेगी। अब ये भविष्य के गर्त मे हैं कि विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती हैं या नहीं अथवा इस पर पर्दा डाल दिया जायेगा। बताते चले उद्वय सिंह द्वारा ना तो ब्लाक को कोई प्रार्थना पत्र दिया न ही जिले मे दिया गया। जिससे यह प्रतीत होता है। कि यह मनमाने ढंग से उनके काम करने का तरीका है।