ग्रीनपार्क में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 

रिपोर्ट : सुशील निगम / राजेश कुमार , रीडर टाइम्स 

yoga 00

कानपुर : कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में योगा दिवस को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के सचिव मुकेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में कानपुर के आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ निरंकार गोयल जिला होम्योपैथिक अधिकारी , डॉ महिमा शुक्ला, डॉ भारती कानपुर योग एशोसिएशन ग्रीनपार्क स्टेडियम के रीजनल क्षेत्रीय अधिकारी, अजय सेट्ठी एवं जिला अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में समस्त विभागों का सहयोग किया एवं आयुष मंत्रालय की योग गुरु स्मिता वर्मा , कु सुरभी आर्या ने योग करवाया .

3 f

योगगुरुओं ने कई प्रकार के योग करवाये . योग से होने वाले लाभो को बताया एवं स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहराया. जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा ,”योग स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है . योग प्रतिदिन करना चाहिये . उन्होंने बताया आज यहाँ पालीथीन के गिलाश व पालीथीन की वस्तुओं का प्रयोग बिलकुल नहीं हुआ ” . इस अवसर पर कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय ज़िलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, अरुण पाठक ,ऐ डी एम सिटी,आई जी एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए . इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल चतुर्वेदी ने किया 

yoga

कानपुर नगर के मोतीझील पार्क में गायत्री परिवार एवं रोटरी क्लब द्वारा मनाया गया योगा दिवस .