चीन के यांग्त्जी नदी में दिखा 65 फुट का रहस्यमयी ‘ राक्षस ‘

चीनी सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबरजस्त तरीके से वायरल हो रहा है . बीबीसी की खबर के अनुसार पीयर वीडियो ने इस वीडियो को पोस्ट किया है . चीन के यांग्त्जी नदी में एक काले रंग का रहस्यमय क्रिएटर दिखाई दिया . इस वीडियो के 6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं . इस वीडियो के सामने आते ही लोगो ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया . कुछ समय से भारी बारिश की वजह से सभी जगह पानी का जल भराव है .

नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है . इसलिए भी लोगो के दिमाग में ये आ सकता था कि यह कोई बहुत ही विशाल सा जानवर है . जो पानी के साथ कही से आ गया होगा . हुबई प्रांत के थ्री जॉर्ज डेम में लहरों के बीच ये क्रिएचर नजर आया .The Guardian ने वैज्ञानिकों के हवाले से लिखते हुए इन थ्योरीज को बकवास बताया और कहा कि यह पानी में पाया जाने वाला विशालकाय सांप हो सकता है .लेकिन जब इसे बाहर निकाला गया तो सभी के अनुमान धरे के धरे रह गए . The Guardian के मुताबिक, इसे बाहर निकाला तो ये 65 फुट बड़ा एयरबैग निकला . एक नौका घाट पर काम करने वाले लोगों को काले ट्यूबिंग का एक लंबा टुकड़ा मिला, जो एक शिपयार्ड से छोड़ा गया था .  Shanghiist ने तस्वीरों को शेयर किया है. जिसे लोग पानी का राक्षस समझ रहे थे वो एक एयरबैग निकला . लेकिन जब तक ये सच लोगो के सामने आता वीडियो गजब तरीके से वायरल हुआ और लोगो ने इस एयरबैग को ‘ पानी का राक्षस ‘ समझ लिया .