चोरी की बोलेरो के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट – बृजेश कुमार अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
– पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष पवई ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराहियान के मिल्कीपुर बाजार चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि मित्तुपुर की ओर से एक सफेद बोलेरो काफी तेजगति से आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया तो बोलेरो चालक बोलेरों को सुलेमापुर चकिया जाने वाले रोड की ओर तेजी से मोड़ कर भागने लगा पुलिस वालों द्वारा पीछा किया गया मुत्कल्लीपुर पहुंचते ही बोलेरो अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे बिजली की पोल से कटराकर रुक गयी कि दो व्यक्ति बोलेरो से उतरकर भागने लगे जिन्हें हमराहियान की मदद से पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना संगम S/O हरिलाल R/O कान्दीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकनगर व दुसरे ने अपना नाम नरेन्द्र देव S/O त्रिशुलधारी R/O कान्दीपुर PS मालीपुर जनपद अम्बेडकनगर बताया।

उपरोक्त व्यक्तियों से इस प्रकार भागने के सम्बन्ध मे कड़ाई से पुछताछ किया गया तो बताये कि साहब यह जो बोलेरो हमलोग लेकर भाग रहे थे यह चोरी की है जिसे हम दोनों ने दिनांक 16.02.22 को रात में शाहगंज बाजार जनपद जौनपुर में स्थित गंगा मोटर पार्टस दुकान के सामने से चुराया था इसीलिये भाग रहे थे। वाहन पर जो नं० प्लेट लगी है वह फर्जी है जिसे अभियुक्तगण द्वारा तैयार कराकर लगाया गया ताकि पकडे न जा सके। पकड़े गये व्यक्तियों का कृत धारा 411/419/420/467/468 IPC का दण्डनीय अपराध है अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्तगण संगम व नरेन्द्र देव उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया व थाना स्थानीय मु०अ०सं० 67/22 धारा 411/419/420/467/468 IPC पंजीकृत किया।

गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 3. पूछताछ का विवरण पूछताछ पर अभियुक्तगण अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बता रहे है जो बोलेरो हमलोग लेकर भाग रहे थे यह चोरी की है जिसे हम दोनों ने दिनांक 16.02.22 को रात में शाहगंज बाजार जनपद जौनपुर मे स्थित गंगा मोटर पार्टस दुकान के सामने से चुराया था। 4. पंजीकृत अभियोग मु0 अ0 सं0 67/22 धारा 411/419/420/467/468 IPC थाना पवई जनपद आजमगढ़।

 * आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त/ अभियुक्ता का विवरण का आपराधिक इतिहास निम्नवत है 
–  संगम पुत्र हरिलाल का अपराधिक इतिहास
– मु0 अ0 सं0 67/22 धारा 411/419/420/467/468 IPC थाना पवई जनपद आजमगढ 2. मु0 अ0 सं0 52/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर
– मु0 अ0 सं0 171/16 धारा 223/224 थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर
* नरेन्द्र देव पुत्र त्रिशुलधारी का अपराधिक इतिहास
– मु0 अ0 सं0 67/22 धारा 411/419/420/467/468 IPC थाना पवई जनपद आजमगढ़
– गिरफ्तार अभियुक्त / अभियुक्ता – 1- संगम S/O हरिलाल R/O कान्दीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर
– नरेन्द्र देव S/O त्रिशुलधारी R/O कान्दीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकनगर 7. बरामदगी 01 अदद महिन्द्रा बोलेरो चोरी की