जनता को मुफ्त में मिल सकती है ; ‘कोरोना वैक्सीन’  CM Yogi कर सकते हैं ऐलान ,


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

यूपी की जनता को योगी सरकार 22 फरवरी को मुफ्त कोरोना का टीका का तोहफा दे सकती है। यूपी सरकार बजट में इसके लिए कुछ अलग प्रावधान कर सकती है। इसको लेकर मंत्रणा भी की गई पर केंद्र सरकार का दिशा- निर्देश आना बाकी है। सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में यूपी देश का पहला राज्य है। गुरुवार तक प्रदेश में कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच पूरी की जा चुकी है। यूपी में सैम्पल जांच के मामले में तीन करोड़ का आंकड़ा पाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गई।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 81 नए मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में 2,587 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 692 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि निजी चिकित्सालयों में 211 लोग इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी 98.12 प्रतिशत से अधिक है। वहीं पिछले 24 घंटे में 181 तथा अब तक 5,91,194 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 18 फरवरी को वैक्सीन की डोज फ्रंट लाइन कर्मियों को लगाई गई है। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए कल 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी दौरान 22 फरवरी को भी फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य करने वाला देश में पहला राज्य है।