जनता ने दिया है करारा जवाब ” गहलोत”

रिपोर्ट : अवस्थी बी के , रीडर टाइम्समुंबई  : सवाल : शेखावाटी की आवभगत कैसी लगी आपको .
जवाब : “शेखावाटी की आवभगत तो हमेशा से ही बहुत प्यारी रही है।”

सवाल : सर निकाय चुनाव में आप के कार्यकाल को बहुत अच्छी सराहना मिली है, क्या मानते हैं.
जवाब : “आम जनता का, मतदाताओं का आशीर्वाद रहा है, कार्यकर्ताओं का उत्साह से काम करना काम आया और बहुत बड़ी विजय हुई है और परिणाम आएंगे तब देखेंगे अधिकांश जगह पर कांग्रेस जीतेगी और जीतना स्वाभाविक भी है जनता का मूड मालूम पड़ता है राजस्थान में कि धारा 370 हटाने की बात, राम मंदिर की बात, राष्ट्रवाद की बात करते हैं, तमाम बातें उन्होंने करी वह अपनी जगह ठीक हो सकती है

परंतु जिस रूप में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए जो बार-बार 370 की बात कर रहे थे, राम मंदिर की बात कर रहे थे, जनता ने उनको करारा जवाब दे दिया है कि आप यह बातें करना छोड़ो, देश किस दिशा में जा रहा है, लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है और अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है, नौकरियां लग नहीं रही है नौकरियां जा रही है और शेखावाटी के लोगों से ज्यादा कौन समझ सकता है नौकरियों का महत्व क्या होता है चाहे झुंझुनू हो, सीकर हो, चूरु हो सबको मालूम है पूरे राजस्थान के अंदर सबसे ज्यादा नौकरियां लगने वाली बात है,

नौकरियों के इच्छुक लोग है वह शेखावाटी के नौजवान साथी हमारे हैं आज उन पर क्या बीत रही होगी देश में क्या हो रहा है सब चिंतित है देश के अंदर। इसलिए मैंने कहा कि यह जो चुनाव कैम्पेन के अंदर प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी पूरा कैम्पेन जो है वह 370, राम मंदिर, राष्ट्रवाद इस पर केंद्रित रहा था तो उनको जवाब मिल गया है, अब उनको चाहिए कि देशहित के अंदर जनता का जवाब महाराष्ट्र में मिला, हरियाणा में मिला अब उनको चाहिए कृपा करके, कृपा करके, हम पर कृपा करो और अर्थव्यवस्था ठीक कैसे हो सकती है उस पर ध्यान दो जिससे कि व्यापार धंधे आगे बढ़े, नौकरियां लगना प्रारंभ हो, नौकरी जाए नहीं, अर्थव्यवस्था मजबूत हो जिससे देश का भला हो यह मेरा मानना है।”

सवाल : चुनावी बॉन्ड को लेकर के.
जवाब : “वह मैं कह चुका हूं बहुत बड़ा स्कैंडल है यह, 5000 करोड़ से ज्यादा के बॉन्ड जमा हुए हैं, 90% बीजेपी के पास में हुए हैं यह आंकड़े आ रहे हैं, सरकार को चाहिए वह बताएं सच्चाई क्या है. जो आंकड़े आए हैं यह सही है क्या. और इस प्रकार से आप 90% एक तरफा ले आओगे आप, तो डेमोक्रेसी के अंदर तमाम पार्टियों की फंडिंग को आप ब्लॉक कर रहे हो, धमकी दे रहे हो कि आप हमें चंदा दो या नहीं तो कोई बात नहीं है पर आपने विपक्षी पार्टियों को चंदा क्यों दिया यह परंपरा पहली बार देखने को मिल रही है

इस प्रकार से यह लोग शासन करेंगे, आपको मालूम है दबाव में ईडी भी, सीबीआई भी सब दबाव में है ही जुडिशरी भी, तो देश किस दिशा में जाएगा जवाब देना चाहिए इन लोगों को इसलिए बहुत ही हालात खराब है गंभीर स्थिति से देश गुजर रहा है। आम जनता को मैं अपील करना चाहूंगा कि और छात्रों को एवं नौजवानों को समय रहते हुए संभल जाओ, सोशल मीडिया की जो टीमें है बीजेपी की उस चक्कर में मत आओ

खुद देखो गूगल में क्या है, दुनिया एवं देश में क्या हो रहा है, अर्थशास्त्री क्या कह रहे हैं, अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है उस पर हमें चिंतन मनन करना चाहिए उसके बाद में अपनी सोच बनानी चाहिए मेरी नौजवानों से अपील है, क्योकि आने वाला कल उनका है यह मेरा निवेदन है कि वह समय पर नहीं चेते पता नहीं देश किस दिशा में जाएगा।